सिंगरौली के गांवों में बाघिन का खौफ, वन विभाग ने लोगों को किया सतर्क

सिंगरौली : जिले के माड़ा वन परिक्षेत्र में बाघिन के दस्तक देने के चौथे दिन भी लोगों को सावधान किया जाता रहा. लगातार लोकेशन ट्रेस की जा रही है और वन विभाग के साथ संजय गांधी टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम भ्रमण कर रही है हालांकि बाघिन को स्वतंत्र रूप से भ्रमण करने पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement

सोमवार को इसकी लोकेशन माड़ा के रौंदी व राजासरई के आसपास बतायी गयी। बाघिन टी-60 का मूवमेंट जिस भी एरिया में हो रहा है। वहां के रहने वालों को इसकी जानकारी दी जा रही है और सावधान किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसे किसी तरह का खतरा नहीं है क्योंकि इसे कॉलर आईडी से लैस किया गया है.

इसलिए अभी इसे रेस्क्यू किए जाने की कोई स्थिति नहीं है लेकिन यह स्थानीय लोगों को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाए इसलिए लोगों को सचेत किया जा रहा है.बाघिन को ट्रैस करने के लिए एसटीआर सीधी की टीम के साथ परिक्षेत्र सहायक माड़ा धर्मपाल सिंह, गौरी पनिका, प्रभारी बीट गार्ड, माड़ा पुष्पराज पांडेय, वन रक्षक बीट रौंदी प्रवीण कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सोंधिया, अश्वनी कुमार सिंह, शिव प्रसाद प्रजापति सहित अन्य स्टाफ टीम में शामिल हैं.

Advertisements