सहारनपुर में आमिर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है थाना मंडी पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए इस हत्या में शामिल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया एक चाकू तीन मोबाइल बरामद किए हैं. आपको बता दे बीती 7 फरवरी 2025 को थाना मंडी क्षेत्र के खाता खेड़ी के रहने वाले युवक आमिर का शव मिला था.
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो युवक आमिर की धारदार से हत्या करना पाया गया. इसके बाद पुलिस ने आमिर के पिता शाहनवाज को तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जांच में सामने आया कि गागालहेड़ी निवासी हसीन पुत्र हारून और आमिर आपस में दोस्त थे इसी के चलते हसीन ने मृतक आमिर से ₹25000 उधार लिए थे. आमिर अपने उधार दिए ₹25000 वापस मांग रहा था और आमिर के परिजन भी पैसों को लेकर टोक कर रहे थे.
जिस करण हसीन को अपनी बेइज्जती महसूस हो रही थी और इसी वजह से उसने आमिर को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और घटना वाले दिन अपने दोस्त इसहाक को लेकर आमिर के घर पहुंचा और उसे किसी अन्य दोस्त से पैसे दिलवाने के बहाने स्कूटी पर बिठाकर सेंट मैरी स्कूल के पास एक खाली पड़े प्लॉट में ले गया और धारदार हथियार से आमिर की हत्या कर दी और मौके से मोबाइल लेकर फरार हो गया. वहीं पकड़े जाने के दर से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू झाड़ियां में छुपा दिया था. इस ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसके बाद एक बार फिर युवकों की दोस्ती पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.