सीधी : जिले के ग्राम मैर टोला में घरेलू हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां मुन्ना यादव नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी शर्मिला यादव के साथ बेरहमी से मारपीट की.घटना तब हुई जब शर्मिला अपने घर में खाना बना रही थी. पति ने जल्दी भोजन परोसने की बात कही, और जब थोड़ी देर हुई तो गुस्से में आकर लाठी उठा ली और पत्नी के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया. इस हमले से शर्मिला गंभीर रूप से घायल हो गई, और उसके सिर में छह टांके आए हैं.
घटना के बाद परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति स्थिर बताई है. पीड़िता के बयान के आधार पर कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी मुन्ना यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
गांववालों के अनुसार, मुन्ना यादव अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करता था, लेकिन इस बार उसने हद पार कर दी.घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.