Left Banner
Right Banner

‘…थोड़ी सनातन के लिए पाचन शक्ति बढ़ाइए’, कांग्रेस सांसद से क्यों बोले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़

संसद के चालू बजट सत्र की कार्यवाही के सातवें दिन राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रयागराज के महंगे एयर टिकट का मुद्दा छाया रहा. प्रश्नकाल के दौरान प्रमोद तिवारी ने प्रयागराज के महंगे एयर फेयर को लेकर सवाल पूछा. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रमोद तिवारी को सनातन के लिए पाचन शक्ति बढ़ाने की नसीहत दी.

दरअसल, प्रमोद तिवारी ने प्रयागराज के महंगे एयर फेयर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दिल्ली से लंदन का किराया इकोनॉमी में अगर समय से ले लिया जाए तो 24 हजार है. चेन्नई से प्रयागराज जाने का किराया है 53 हजार. इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा- इम्पोर्टेंस ऑफ प्रयागराज. प्रमोद तिवारी ने कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, दिल्ली जैसे शहरों से प्रयागराज के एयर टिकट का रेट बताया.

इस पर सभापति ने उन्हें टोकते हुए पूछा कि प्रीमियम की बात कर रहे हैं आप? इस पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि इकोनॉमी की बात कर रहा हूं. सभापति जगदीप धनखड़ ने समय को लेकर सवाल किया और कहा कि रोज तो ऐसा नहीं होता है. प्रमोद तिवारी ने इसके जवाब में कहा कि महाकुंभ के कारण. इस पर सभापति ने कहा कि 144 साल के बाद आया है.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि महाकुंभ के नाम पर जनता की जेब पर डकैती डाली जा रही है. ये सरकार आस्था और सनातन पर विश्वास करती है या. इस पर सभापति ने हंसते हुए कहा कि आप प्रश्न पूछिए. प्रमोद तिवारी ने पूछा कि क्या इस किराये को सब्सिडाइज्ड करेंगे. नॉर्मल दिनों के मुकाबले ज्यादा से ज्यादा डबल.

प्रमोद तिवारी के सवाल के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि प्रमोद जी आप तो प्रयागराज के ही निवासी है. इस पर प्रमोद तिवारी ने कहा- जी. सभापति जगदीप धनखड़ ने इसके बाद कहा कि थोड़ी सनातन के लिए पाचन शक्ति बढ़ाइए. इसके बाद सभापति ने सदन में मौजूद मंत्री के राममोहन नायडू से जवाब देने के लिए कहा.

मंत्री के राममोहन नायडू ने जवाब में कहा कि एयर फेयर्स डिमांड ड्रिवेन हैं. प्रयागराज, लंदन से ज्यादा इम्पोर्टेंट है. हर कोई प्रयागराज जाना चाहता है. 144 साल बाद आया ये इवेंट केवल हिंदू के लिए ही नहीं, दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण है. पूरी दुनिया से लोग इस एक जगह पर आना चाहते हैं.

Advertisements
Advertisement