भोपाल: राजधानी के पास के एक गांव में बने श्मशान घाट पर लंबे समय से किसी की मौजूदगी ने लोगों को सकते में डाल दिया था। वहां कुछ संदिग्ध गतिविधियां या कुछ ऐसी हलचल हो रही थी, जिसको लेकर ग्रामीण परेशान और आशंकित थे।
श्मशान घाट पर लगाए सीसीटीवी कैमरे
ग्रामीण अपने स्वजनों का अंतिम संस्कार करके जाते और जब अस्थि लेने एक दिन बाद आते तो सबकुछ अस्त-व्यस्त रहता। इससे वहां के हालत देख उनका मन व्यथित हो रहा था। तंत्र क्रियाओं का शक होने पर मामले के खुलासे के लिए ग्रामीणों ने श्मशान घाट पर सीसीटीवी कैमरे और लाइट लगवा दी।
सीसीटीवी से पकड़े गए तांत्रिक
इसके बाद कैमरे की मदद से आधी रात को जलती चिता के पास ठठ कर्म करते तांत्रिकों की टोली को दबोच लिया गया। श्मशान घाट पर ये लोग काफी समय से ऐसी क्रियाएं कर रहे थे। हाल ही में उनमें से दो के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई भी की।
अमावस्या पर करते थे तंत्र-मंत्र
खजूरी सड़क निवासी कुबेरसिंह राजपूत ने बताया कि श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करने वालों की घुसपैठ से ग्रामीण लंबे समय से परेशान चल रहे थे। विशेषकर अमावस्या एवं पूर्णिमा तिथि पर तो अक्सर अज्ञात लोग आधी रात को श्मशान घाट पर पहुंचते थे।
ग्रामीणों ने वहां पर हैलोजन लाइट भी लगवा दी थी। उसके बाद भी घटनाएं नहीं रुक रही थीं। इसके बाद पिछले दिनों सर्वसम्मति से एक सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया गया। मोबाइल फोन से संबद्ध होने के कारण अब रात में श्मशान घाट की निगरानी की जाने लगी थी।