Left Banner
Right Banner

उत्तर रेलवे सुल्तानपुर में कर्मचारियों ने उठाई आवाज, एनपीएस में सुधार की मांग

सुल्तानपुर : उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन के कर्मचारियों ने सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस के आह्वान पर समूचे उत्तर रेलवे में यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया.

सुल्तानपुर में शाखा मंत्री पंकज दुबे और यूथ विंग के सहायक मंडल मंत्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों ने लंच ब्रेक के दौरान स्टेशन प्लेटफॉर्म पर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की.प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में नई पेंशन योजना (एनपीएस) में संशोधन, फ्रोजन महंगाई भत्ते को बहाल करने और रनिंग एलाउंस में यात्रा भत्ते के हिसाब से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी शामिल है.

कर्मचारियों का कहना है कि उनकी इन न्याय संगत मांगों पर लंबे समय से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.रेल प्रशासन द्वारा मांगों की लगातार अनदेखी से कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। यह विरोध प्रदर्शन रेलवे कर्मचारियों की बढ़ती नाराजगी का स्पष्ट संकेत है.प्रदर्शन करने वालों में इंद्रजीत कुमार संगठन मंत्री, कोषाध्यक्ष एसपी यादव, रमेश कुमार, रामविलास, सियाराम चौरसिया, मुराद अहमद, विकास कुमार, मंजीत यादव, अभिषेक मौर्य, अशोक आर्य, धर्मेंद्र कुमार, अर्पित त्रिपाठी, शिवम सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement