अमेठी में पंप इंजन चलाते समय महिला की साड़ी फंसी, दर्दनाक मौत

 

Advertisement

अमेठी : विकासखंड भेटुआ के कोरारी हीरशाह गांव में सुबह पानी भरने के दौरान एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई.पंप इंजन चलाते समय अचानक उसकी साड़ी इंजन के पहिए में फंस गई, जिससे पट्टे की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेखा (45) पत्नी माता प्रसाद कोरी सुबह अपने खेत में पानी भरने के लिए पंप इंजन चला रही थीं.इंजन चालू करते समय उनकी साड़ी अचानक इंजन के घूमते पहिए में फंस गई, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह इंजन के पट्टे की चपेट में आ गईं। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisements