उत्तर प्रदेश : बहराइच के थाना मोतीपुर के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत गोपिया में सोमवार शाम को तीन फूस के मकान अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, शोर गुल सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया. अग्निकांड में हजारों का नुकसान हुआ है.
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपिया के मजरा साजिदपुरवा निवासी कृपाराम पुत्र मंशाराम का फूस का मकान बना हुआ था. आसपास में तीन फूस के मकान थे. सोमवार शाम 4.15 बजे अज्ञात कारणों से फूस के मकान में आग लग गई. देखते ही देखते तीनों मकान धू धू कर जल गए। ग्रामीण के शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आग फैलने से रोका.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आग लगने से घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन के साथ गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक हो गया है. आग लगने की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई है. उपजिलाधिकारी मोतीपुर अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि आग लगने की जानकारी हुई है। लेखपाल की रिपोर्ट पर सहायता राशि दी जाएगी.