बरेली : प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में नहीं है पैर रखने की जगह, यात्री कर रहे शिकायत

 

Advertisement

बरेली: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का पूर्ण स्नान 12 फरवरी को होना है. ऐसे में लोगों का महाकुंभ में जाने का सिलसिला चल रहा है. मांग पूर्णिमा को लेकर ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है प्रयागराज जाने वाली नियमित से लेकर स्पेशल ट्रेनों तक सीट मिलना मुश्किल है. कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है जिसके चलते लोग वैकल्पिक मार्ग भी तलाश रहे है या फिर वेटिंग टिकट या जनरल टिकट को लेकर सफर कर रहे हैं.

 

स्लीपर क्लास में 24 तक नो रूम है, थर्ड एसी में 11वां 15 को नो रूम है बाकी वेटिंग है, सेकंड और फर्स्ट एसी में वेटिंग चल रही है. वही टनकपुर से प्रयागराज दिशा की ओर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में आरक्षण फुल चल रहा है. भीड़ का आलम यह है कि कई यात्री ट्रेन में चढ़ तक नहीं पा रहा है. यही स्थिति आज सोमवार को जंक्शन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस में देखने को मिली ट्रेन से प्रयागराज जाने वाले बुजुर्ग पति पत्नी ने टिकट लिया था. ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने के बाद इतनी अधिक भीड़ थी कि दंपती ट्रेन मे चढ़ तक नहीं पाए,यात्रियों ने ट्रेन की स्थिति का वीडियो बनाकर अपनी समस्या रेलवे के समक्ष रखी. ट्रेन में कई स्लीपर कोच के दरवाजो को अंदर से बंद कर दिया गया वही जिस कोच का दरवाजा खुला था. उसमें चढ़ने के लिए भीड़ इतनी थी कि कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं थी यही हाल और ट्रेनों में भी देखने को मिल रहा था.

अलग-अलग ट्रेनों मे सफर कर रहे यात्री लगातार ट्रेनों में अधिक भीड़ होने की शिकायत एक्स के माध्यम से रेलवे विभाग को कर रहे हैं. स्लीपर से लेकर एसी क्लास तक मे पैर रखने की जगह तक नहीं मिल रही है. यात्री बिना टिकट या वेटिंग टिकट के साथ कोच मे प्रवेश कर यात्रा कर रहे है.

 

Advertisements