कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैला रहे ये लोग, रणवीर इलाहबादिया पर हो एक्शन, बोले ध्रुव राठी

कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ और यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के अश्लील कमेंट्स पर विवाद गहराया हुआ है. इनकी जमकर किरकिरी हो रही है. रणवीर पर एक्शन लेने की मांग हो रही है. अब यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी इस मामले पर अपनी राय दी है. ध्रुव ने भी इस तरह के आपत्तिजनक कंटेंट पर सवाल उठाए हैं और इसे बेवकूफाना हरकत बताते हुए इस तरह के कंटेंट क्रिएटर्स पर अच्छा काम करने का दबाव बनाने की बात कही है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि ध्रुव राठी सिर्फ दुनिया के मशहूर यूट्यूबर्स में से एक ही नहीं हैं, रणवीर कंटेंट के मामले में उन्हें अपना गुरू भी मानते हैं.

Advertisement

ध्रुव ने की निंदा

ध्रुव ने X पर पोस्ट कर अपनी राय दी है. उनके मुताबिक ऐसे कंटेंट पर बैन लगाना सही नहीं है. इससे बाकी अच्छा कंटेंट बनाने वाले भी लपेटे में आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि वो गाली देने वालों का बिल्कुल सपोर्ट नहीं करते हैं.

ध्रुव ने लिखा- मैं हमेशा से ही गाली-गलौज और अश्लील भाषा के सख्त खिलाफ रहा हूं. मैंने जो 1000 से ज्यादा वीडियो, शॉर्ट्स और रील बनाए हैं, उनमें आपको किसी के लिए भी एक भी गाली-गलौज वाला शब्द नहीं मिलेगा.

”आजकल जो कुछ भी कॉमेडी के नाम पर किया जा रहा है, वह पूरी तरह बकवास है. इसका इकलौता उद्देश्य दर्शकों को शॉक में डालना और नफरत पैदा करना है, जिसका हमारे यंग जेनरेशन के मोरल डेवलपमेंट पर उलटा असर पड़ रहा है. वो विनाश की ओर जा रहे हैं. हालांकि, इसके लिए किसी भी सरकारी बैन की मांग करना सॉल्यूशन नहीं है, क्योंकि इससे सख्त सेंसरशिप शुरू हो सकती है. इसके बजाय, हमें बेहतर कंटेंट बनाने के लिए कंटेंट क्रिएटर्स पर दबाव बनाने की जरूरत है.

”इंडियाज गॉट लेटेंट जैसे शो समाज की मोरालिटी पर एनिमल फिल्मों जैसा ही प्रभाव डालते हैं और इसके लिए उनके खिलाफ कड़े शब्दों में आवाज उठाने की जरूरत है.
बता दें, ध्रुव को सबसे यूट्यूबर के तौर पर देखा जाता है. वो कई नेशनल और इंटरनेशनल मुद्दों पर रिसर्च कंटेंट बनाते हैं. रणवीर इलाहबादिया समेत कई यूट्यूबर्स उन्हें आइडल के तौर पर देखते हैं.

क्या है पूरा मामला?

रणवीर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे. यहां पर यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछा था. वो सवाल था- क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी इंटीमेट होते देखना चाहोगे? या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन कर फिर कभी नहीं देखोगे? रणवीर का सवाल सुन वहां बैठी ऑडियंस और बाकी जज जोर से हंसने लगे थे.

देखते ही देखते ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यूट्यूबर का भद्दा सवाल सुन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. शो को बायकॉट करने की मांग उठ रही है. महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडनवीस तक ने उनके बयानों की निंदा की है. विवाद को गहराता देख रणवीर ने माफी मांगी. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि वो किसी भी तरह का जस्टिफिकेशन नहीं देंगे, बस माफी चाहते हैं. फैमिली आखिरी चीज होगी जिसका वो अपमान करेंगे. साथ ही उन्होंने वादा किया कि वो बेहतर बनेंगे.

लेकिन रणवीर के फैंस उनसे निराश हैं. उनकी जैसी पर्सनैलिटी का इस तरह के भद्दे जोक्स क्रैक करना फैंस को हजम नहीं हुआ. रणवीर फेमस पॉडकास्टर हैं. फिल्म, राजनीति, धर्म, बिजनेस जगत के नामचीन सितारे उनके पॉडकास्ट में गेस्ट बने हैं. उन्हें पिछले साल पीएम मोदी से बेस्ट क्रिएटर का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

 

Advertisements