सर्दियों के मौसम में हाथ-पैर की उंगलियों के दर्द को लोग नजरअंदाज कर देते हैं. लोगों को लगता है कि उन्हें ठंड के कारण ये सब हो रहा है या मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर पर लंबे समय तक टाइपिंग या फिर जूते या सैंड्लस पहनने से उंगलियों में दर्द हैं, लेकिन लंबे समय तक यह समस्या बनी रहती है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. तुरंत डॉक्टर से इस बारे में बात करनी चाहिए. छोटी समस्या को अनदेखा करना कई बार भारी पड़ सकता है. अक्सर हाथ और पैर की उंगलियों में होने वाले दर्द कई बड़ी बीमारियों का लक्षण हो सकता है. ऐसे में आप इन्हें अनदेखा ना करें. क्योंकि आगे चलकर आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता है. तो आइए जानते हैं ये समस्या कौन सी बीमारियों का संकेत देती है. तो आइए जानते हैं इसकी वजह से कौन सी बड़ी बीमारी हो सकती है.
गठिया
हाथ-पैर की उंगलियों में दर्द का एक कारण गठिया भी हो सकता है. रूमेटाइड अर्थराइटिस और ऑस्टियोअर्थराइटिस के चलते दर्द हो सकता है. इसकी वजह से भी सुन्नता और झुनझुनी उंगलियों में हो सकती है. नसों में ब्लड फ्लो रूकने से यह समस्या बढ़ जाती है, इससे उंगलियों में रेडनेस, दर्द और सूजन होने की भी समस्या बढ़ जाती है.
डायबिटीज
जिन लोगों में डायबिटीज की समस्या है, उनमें हाथ-पैर की उंगलियों में दर्द होने की शिकायत आम रहती है. इसके अलावा इनकी उंगलियों में सुन्नता, झुनझुनी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. इससे वह दिन भर परेशान रहते हैं. डायबिटीज के मरीजों में यह समस्या अधिक देखने को मिलती है.
इंफेक्शन
हाथ-पैर की उंगलियों में इंफेक्शन भी भी दर्द का कराण हो सकता है. उंगलियों में कट या घाव कई बार इंफेक्शन का कारण बन जाते हैं. जिनकी वजहों से उनमें दर्द हो सकता है. इससे उंगलियों में सूजन और रेडनेस भी हो सकती है.
गैंग्लियन सिस्ट
गैंग्लियन सिस्ट होने से नसों में गांठें बनने लगती हैं, जिनमें लिक्विड भरे रहते हैं. ये गांठें कलाई और हाथ को जोड़ों पर निकल सकती हैं. इनकी वजह से भी दर्द हो सकता है. ऐसी स्थिति होने पर तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाना चाहिए. नहीं तो आगे चलकर यह छोटी से परेशानी बढ़ सकती है.
कार्पल टनल सिंड्रोम
कार्पल टनल सिंड्रोम की समस्या भी आम है. कलाई में कार्पल टनल बढ़ने से यह समस्या होती है. टनल में नसें संकुचित या सूज जाने पर हाथ की उंगलियों में दर्द हो सकता है. यह दर्द उंगलियों से शुरू होकर हाथों तक पहुंच सकता है. इसके अलावा पैरों की उंगलियों में दर्द, सूजन और रेडनेस की समस्या होने के संकेत मिलते हैं.