Left Banner
Right Banner

‘जुबान काटने वाले को देंगे एक लाख इनाम’, आंबेडकर को ब्राम्हण बताने वाले एक्टर को NCP नेता की धमकी 

पिछले सप्ताह, डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर पर दिए गए विवादित बयान के बाद NCP (शरद पवार) नेता जितेंद्र आव्हाड और अजीत पवार गुट के नेता अमोल मिटकरी ने अभिनेता राहुल सोलापुरकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आव्हाड ने सोलापुरकर को पीटने की खुली धमकी दी, जबकि एनसीपी (अजित पवार) की नेता अमोल मिटकरी ने यहां तक कहा कि जो कोई सोलापुरकर की जुबान काटेगा उसे एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा.

सोलापुरकर इससे पहले भी छत्रपति शिवाजी महाराज के आगरा से भागने जैसे दिए गए विवादास्पद बयानों के कारण चर्चा में आए थे. उनके इस नए बयान से पूरे राज्य में अंबेडकरवादियों और समाज के अन्य हिस्सों में नाराजगी है.

डॉक्टर आंबेडकर को लेकर किया था विवादित दावा!

सोलापुरकर ने एक स्थानीय वेब पोर्टल पर एक इंटरव्यू में दावा किया कि डॉक्टर आंबेडकर का जन्म सपकाल परिवार में हुआ था और बाद में उन्हें रामजी आंबेडकर ने गोद लिया था. उन्होंने कहा कि वेदों के मुताबिक, जो अपनी विद्या और ज्ञान के लिए जाना जाता है, वही ब्राह्मण होता है. इस आधार पर उन्होंने दावा किया कि डॉक्टर आंबेडकर भी ब्राह्मण थे

इस बयान के बाद लोगों और महायूति के सहयोगियों से भी भारी विरोध के बीच पुणे पुलिस ने सोलापुरकर को सुरक्षा दी और उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया है. शिवसेना (शिंदे) के नेता और उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा, “अभिनेता सोलापुरकर एक विद्वान पढ़े-लिखे आदमी हैं, लेकिन उन्हें इतिहास पर ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. उन्होंने उनके इंटरव्यू देखे हैं और उन्हें इतिहास पर टिप्पणी से बचना चाहिए.”

सोलापुरकर ने विरोध के बाद मांगी माफी

सोलापुरकर ने ‘राजर्षि शाहू महाराज’ के किरदार के लिए काफी सराहना हासिल की थी और कई फिल्मों में काम किया था. विवाद के बाद, उन्हें भांडारकर इंस्टीट्यूट ट्रस्ट के ट्रस्टी पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. भारी आलोचना और विभिन्न वर्गों से आक्रोशित प्रतिक्रिया के बाद, सोलापुरकर ने आखिरकार माफी मांग ली.

Advertisements
Advertisement