आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से कराची में होगी. वहीं, फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. लेकिन BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था, जिसके बाद इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करवाने का फैसला किया गया. ऐसे में टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इस दौरान उसका सामना पाकिस्तान से भी होगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच ये हाई वोल्टेज मैच 23 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में अंपायरिंग कौन करेगा, इसका फैसला हो गया है.
भारत-पाकिस्तान मैच में कौन करेगा अंपायरिंग?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए पॉल रीफेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ को मैदानी अंपायर नियुक्त किया है. वहीं, माइकल गॉफ टीवी अंपायर होंगे. दूसरी ओर एड्रियन होल्डस्टॉक चौथे अंपायर होंगे और डेविड बून मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे. बता दें, इन सभी अंपायर्स के पास अंपायरिंग का काफी अनुभव है, ऐसे में आईसीसी ने बड़े मैच को देखते हुए इन दिग्गजों को ये जिम्मेदारी सौंपी है.
दूसरी ओर, पॉल रीफेल और एड्रियन होल्डस्टॉक 20 फरवरी को दुबई में भारत-बांग्लादेश मैच के लिए मैदानी अंपायर होंगे. रिचर्ड इलिंगवर्थ टीवी अंपायर, माइकल गॉफ चौथे अंपायर और बून मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे. वहीं, माइकल गॉफ और रिचर्ड इलिंगवर्थ 2 मार्च को दुबई में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए मैदानी अंपायर की जिम्मेदारी मिली है, जबकि होल्डस्टॉक टीवी अंपायर, रीफेल चौथे अंपायर और बून मैच रेफरी होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी में छठी बार होगी भिड़ंत
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से अभी तक पांच बार भिड़ चुकी हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं और टीम इंडिया ने 2 मैचों में बाजी मारी है. पिछली बार साल 2017 में इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच इन दोनों टीमों के बीच ही खेला गया था. तब पाकिस्तान ने भारतीय टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में इस बार टीम इंडिया की नजर हार का बदला लेने पर रहने वाली है.