Damoh Crime: मनचलों की दहशत! छेड़खानी से परेशान होकर दो छात्राओं ने चलती बस से लगाई छलांग

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले अधरोटा टोरी मार्ग के बीच सोमवार सुबह एक बस में बैठकर स्कूल जा रही दो छात्राओं के साथ छेड़खानी (Abuse in Bus) का मामला सामने आया है. घबराई छात्राओं ने पहले बस को रोकने का प्रयास किया. लेकिन जब बस नहीं रुकी, तो दोनों ने चलती बस से छलांग लगा दी. आरोपी बस को लेकर वहां से फरार हो गए. दोनों छात्राओं ने अपने परिजनों को फोन लगाया. इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है. छात्राओं के सिर में चोट आई है. दोनों अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती है. उधर, तेजगढ़ पुलिस ने बस में सवार चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर बस को भी जब्त कर लिया है.

Advertisement

छात्राओं ने दी घटना की जानकारी

कक्षा नवीं में पढ़ने वाले छात्रा ने बताया कि वह अपने गांव से टोरी सरकारी स्कूल में मैथ्स का पेपर देने जा रही थी. जिस बस से वह रोज आना-जाना करती थी, वह बस नहीं आई थी. एक नई बस उन्हें मिली, जिसमें वे बैठ गईं. बस पूरी तरह खाली थी. उसमें ड्राइवर सहित चार लोग सवार थे. कुछ दूर चलने के बाद जब बस के कंडक्टर को किराया दिया, तो उसने किराया लेने से मना कर दिया और अचानक उसने बस के दरवाजे बंद कर दिए.

छात्रा ने बताया कि उनमें से एक आरोपी दोनों को बुरी नजर से घूर रहा था और गंदे कमेंट करने लगा. दोनों ने बस को रुकवाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने बस नहीं रोकी. डर के मारे दोनों सहेलियां एक के बाद एक चलती बस से कूद गई. आरोपी वहां से बस लेकर चले गए.

पूरे मामले को लेकर जिला एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि छात्राओं ने शिकायत की थी कि बस में उनके साथ छेड़खानी हुई, जिससे डर के कारण चलते वे बस से कूद गई. छात्राओं ने बताया कि वह एक नई बस में स्कूल जाने के लिए बैठ गई थी. इस मामले में पुलिस ने बस के ड्राइवर मोहम्मद आसिक शाह, कंडक्टर बंसीलाल (63), रास्ते में बस में सवार हुए हुकुम (71) और माधव (53) के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisements