Left Banner
Right Banner

रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत 5 पर असम में केस दर्ज, CM हिमंत ने बताया अश्लीलता के खिलाफ एक्शन

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. असम पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. रणवीर इलाहबादिया के साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, समय रैना और अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.

असम पुलिस ने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के हालिया एपिसोड में कथित तौर पर ‘अश्लीलता को बढ़ावा देने और अश्लील चर्चा में शामिल होने’ के लिए यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना सहित अन्य इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करने के बाद रणवीर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने भी रणवीर इलाहबादिया के कमेंट पर संज्ञान लिया है और यूट्यूब को पत्र लिखा है. सोशल मीडिया पर लोग रणवीर इलाहबादिया को खरी खोटी सुना रहे हैं. उनके खिलाफ कई जगह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

कमेंट के लिए रणवीर ने मांगी माफी

मामले को तूल पकड़ता देख रणवीर ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा, ‘वो अपने बयान को लेकर किसी भी तरह का जस्टिफिकेशन नहीं देंगे, बस माफी चाहते हैं.’ यूट्यूबर ने X पर वीडियो शेयर कर कहा, ‘मेरा कमेंट अनुचित था. फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है. मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं. कई लोगों ने पूछा कि क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा? जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफॉर्म का ऐसा यूज बिल्कुल भी नहीं करना चाहता. जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा. मैं बस माफी मांगना चाहता हूं. जजमेंट में मुझसे गलती हुई. जो मैंने बोला वो कूल नहीं था. मेरे पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं. मैं वैसा इंसान नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में लूंगा.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे उस प्लेटफॉर्म को और बेहतर तरीके से यूज करना चाहिए था. ये मैंने इस पूरे एक्सपीरियंस से सबक लिया है. मैं बेहतर होने का वादा करता हूं. मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का असंवेदनशील हिस्सा हटा दिए जाए. इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें.’

क्या है पूरा मामला?

रणवीर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे. यहां पर यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछा. वो सवाल था- क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी, हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे? या फिर एक बार पेरेंट्स के इंटीमेट मोमेंट में उन्हें ज्वॉइन करके फिर उसके बाद कभी भी उन्हें सेक्स करते नहीं देखना चाहोगे? रणवीर का सवाल सुन वहां बैठी ऑडियंस और बाकी जज जोर से हंसने लगे.

देखते ही देखते ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यूट्यूबर का भद्दा सवाल सुन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. शो को बायकॉट करने की मांग उठ रही है. रणवीर के फैंस उनसे निराश हैं. उनकी जैसी पर्सनैलिटी का इस तरह के भद्दे जोक्स क्रैक करना फैंस को हजम नहीं हुआ. रणवीर फेमस पॉडकास्टर हैं. फिल्म, राजनीति, धर्म, बिजनेस जगत के नामचीन सितारे उनके पॉडकास्ट में गेस्ट बने हैं.

Advertisements
Advertisement