‘धर्म की बात करते हैं, लेकिन सोच घटिया’, बी प्राक ने कैंसिल किया रणवीर इलाहबादिया का पॉडकास्ट, जाहिर की नाराजगी 

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया इंडियाज गॉट लेटेंट शो में दिए अपने बयान को लेकर जबरदस्त बैकलैश झेल रहे हैं. अब तो उनके काम पर भी इसका असर दिखने लगा है. अपने पॉडकास्ट के लिए फेमस रणवीर के माफी मांग लेने के बावजूद गेस्ट उनके शो में आने के लिए मना कर रहे हैं.

Advertisement

इसकी जानकारी खुद सिंगर बी प्राक ने दी. बी प्राक ने वीडियो शेयर कर बताया कि वो अगले हफ्ते उनके पॉडकास्ट में जाने वाले थे, लेकिन अब नहीं जाएंगे. उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया है. सिंगर ने कहा कि वो उनके दिए कमेंट से खुश नहीं है.

बी प्राक ने कैंसिल किया शो

”ये रणवीर इलाहबादिया जो हैं, आप धर्म की बात करते हो, स्पिरिचुअलिटी की बात करते हो, इतने बड़े-बड़े लोग आपके पॉडकास्ट पर आते हैं, इतने बड़े-बड़े संत आते हैं पॉडकास्ट पर, और आपकी इतनी घटिया सोच है. दोस्तों मैं आपको एक ही बात बोलूंगा, अगर हम इन चीजों को नहीं रोक पाए तो आपके आने वाले बच्चों का भविष्य बहुत ही ज्यादा बुरा होने वाला है. प्लीज, मेरी समय रैना से भी रिक्वेस्ट है, बाकी जो कॉमेडियन्स उस शो पर आते हैं, उनसे हाथ जोड़कर, विनम्रता से रिक्वेस्ट है कि ऐसा मत कीजिए.”

बी प्राक की रिक्वेस्ट

”हमारी भारतीय संस्कृति को बचाकर रखिए और लोगों को मोटिवेट करिए. ये चीजें मत करिए, प्लीज मेरी रिक्वेस्ट है. इतना बड़ा नाम आपका बन चुका है, आपको तो ये दिखाना चाहिए कि हम अपने कल्चर को कैसे प्रमोट करें, जो लोगों को कुछ सीखने को मिले हमसे. मैं सच में लोगों से जानना चाहता हूं कि आपने इन शोज में जाकर क्या सीखा? मेरी हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है कि ऐसा कंटेंट मत बनाइये कि जेनरेशन खराब हो, बल्कि किसी को कुछ सीखने को मिले.”

क्या था मामला?

बता दें, रणवीर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे. यहां पर यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछा था. वो सवाल था- क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी इंटीमेट होते देखना चाहोगे? या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन कर फिर कभी नहीं देखोगे? इस पर खूब बवाल मचा, यहां तक कि महाराष्ट्र सीएम ने भी उनकी निंदा की. वहीं रणवीर के फैंस उनसे निराश हैं. उनकी जैसी पर्सनैलिटी का इस तरह के भद्दे जोक्स क्रैक करना फैंस को हज

म नहीं हो पा रहा है.

Advertisements