देहरादून में एक हाई-प्रोफाइल चोरी का मामला सामने आया है. इसमें एक रैपिडो चालक ने हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल का iPhone चोरी कर लिया. यह घटना 27 जनवरी को राजपुर थाना क्षेत्र में घटी, जब आरोपी गोविंद साहू एक सवारी छोड़ने फुटहिल गार्डन, मसूरी रोड पहुंचा था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे अंजाम दी गई चोरी?
आरोपी गोविंद साहू बिहार का रहने वाला है और फिलहाल देहरादून के इंदिरा नगर में अपने परिवार के साथ रहता था. पहले वह जोमैटो में डिलीवरी बॉय था, लेकिन वर्तमान में रैपिडो बाइक टैक्सी चला रहा था. 26 जनवरी को वह एक सवारी को फुटहिल गार्डन, मसूरी रोड पर छोड़ने पहुंचा. वहां भीड़ का फायदा उठाकर उसने एक बैग में रखा iPhone चोरी कर लिया और तुरंत घंटाघर इलाके में जाकर किसी राह चलते व्यक्ति को बेच दिया.
पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपी को?
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मूलचंद त्यागी ने फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे चोरी की पूरी घटना का सुराग मिला. टेक्निकल सर्विलांस का इस्तेमाल किया, जिससे पता चला कि फोन बिहार में सक्रिय है. एसओजी की टीम बिहार भेजी, जहां पुलिस को खलील नाम का एक व्यक्ति मिला, जिसके पास चोरी किया गया फोन बरामद हुआ.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पूछताछ में खलील ने बताया कि उसने यह फोन एक राह चलते व्यक्ति से खरीदा था. इसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और आरोपी गोविंद साहू को धर दबोचा. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि वह नशे की लत पूरी करने के लिए मोबाइल और लैपटॉप चुराता था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि गोविंद साहू के खिलाफ देहरादून के कोतवाली नगर, थाना रायपुर और अन्य थानों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इससे पहले भी वह चोरी के मामलों में जेल जा चुका है. पुलिस अब उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है.