बिस्किट लेने गए बच्चे पर कुत्ते का हमला… बुरी तरह नोंचकर चबा गया खाल, चेहरे पर आए 20 टांके

ग्वालियर। दुकान से बिस्कुट लेने गए पांच साल के बच्चे पर कु्त्ते ने हमला कर दिया। मासूम के चेहरे को कुत्ते 20-25 सेकेंड तक बुरी तरह नोंचता रहा और खाल चबा गया। बच्चे के चीखने पर स्वजन बाहर आए और उसे छुड़ाया।

इलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सोमवार को डॉक्टरों ने सर्जरी की। बच्चे के चेहरे पर 20 टांके लगाने पड़े। चेहरे के कुछ हिस्से पर स्किन न होने से चिकित्सक उस स्थान की सर्जरी नहीं कर सके। अब उस हिस्से की प्लास्टिक सर्जरी होगी।

ये है पूरा मामला

गोल पहाड़िया मेंहदी वाले सैयद निवासी मनोज प्रजापति का पांच साल का बेटा नरसिम्हा दुकान से बिस्कुट लेने गया था। इस दौरान एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने नरसिम्हा को इस कदर नौंचा कि उसके चेहरे की चमड़ी निकल गई। चेहरे की कुछ चमड़ी को कुत्ते चबा ही गया।

बच्चे की चीख सुनकर परिजन व आसपास रहने वाले लोग दौड़े। उन्होंने उसे बचाया। आनन-फानन में खून से लथपथ बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुरी तरह जख्मी होने के कारण बच्चा दो दिन से कुछ खा नहीं सका है। परिजन ने बताया कि रविवार की दोपहर बच्चे को कुत्ते ने काटा था।

बैट बल्ला उठाते समय कुत्ते ने किया नरसिम्हा पर हमला
नरसिम्हा की चाची गायत्री ने बताया कि नरसिम्हा हाथ में बैट बल्ला लेकर दुकान से बिस्कुट लेने गया था। उसके हाथ से बल्ला जमीन पर गिर गया था। वह बल्ला उठाने के लिए नीचे झुका ही था कि पीछे खड़े कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया।

सर्जरी से पहले लेना पड़ी प्लास्टिक सर्जन की सलाह
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती नरसिम्हा की सर्जरी करने से पहले प्लास्टिक सर्जन की सलाह ली गई। प्लास्टिक सर्जन की सलाह के बाद सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सर्जन डॉ जितेन्द्र ग्रोवर ने अपनी टीम के साथ सोमवार को नरसिम्हा की सर्जरी की। डॉ ग्रोवर ने बताया कि चेहरे के कुछ हिस्सा सर्जरी करने लायक नहीं था, इसलिए उसे छोड़ा गया है।

डॉ ग्रोवर का कहना था कि मासूम रविकांत के बाद यह उनकी दूसरी सर्जरी है, जिसमें कुत्ते ने बच्चे को इतनी बुरी तरह से काटा है। हालांकि बच्चे की हालत खतरे से बाहर है। 15 दिन में दूसरी घटनाकुत्ते द्वारा बच्चे को बुरी तरह से काटे जाने की 15 दिन में यह दूसरी घटना है।

25 जनवरी को शारदा बाल ग्राम आश्रम में सात वर्षीय रविकांत कुत्तेों ने नोच-नोचकर खाया था, जिसमें उसके शरीर पर 17 से अधिक जगह न केवल जख्म हुए थे, बल्कि सिर के पीछे की दो इंच चमड़ी सहित बाल उखड़ गए थे। रविकांत की भी प्लास्टिक सर्जरी हुई थी।

Advertisements
Advertisement