केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बांधे बालिका खिलाड़ी के जूते के फीते, कहा-“जाओ, अब तुम नहीं गिरोगी

गुना। क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को जिलास्तरीय ओपन सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन मौके पर खिलाड़ियों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक खिलाड़ी के जूता बंद बांधे, तो पारंपरिक सितौलिया और बेडमिंटन खेल भी खेला। इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि हार और जीत खेल का सार होता है। सांसद खेल प्रतियोगिता की शुरूआत प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य खेल विधा में ग्रामीण क्षेत्र से हुनर को बाहर लाना था

Advertisement

केंद्रीय मंत्री सिंधिया रविवार सुबह करीब 10 बजे सर्किट हाउस से पैदल ही प्रतियोगिता स्थल श्यामाप्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, तो मैदान में रुककर ही खेलों का आनंद लिया। सिंधिया ने कहा कि सभी खेल हमें आपसी सद्भाव के साथ खेलने की प्रेरणा देते हैं।

इसमें जिले के पांच ब्लाक गुना, बमोरी, राघौगढ़, चांचौड़ा एवं आरोन के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में सहभागिता की।

समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विजेता एवं उप विजेता टीमों को केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, विधायक पन्नालाल शाक्य, जिपं अध्यक्ष अरविंद धाकड़, पूर्व मंत्री महेंद्र सिसोदिया, नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता आदि सहित कलेक्टर किशोर कन्याल, एसपी संजीव सिन्हा आदि मौजूद रहे।

गढ़ला में विद्युत उपकेंद्र का भूमिपूजन

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बमोरी के ग्राम गढ़ला में 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि यह उपकेंद्र क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करेगा, जिससे कृषि, उद्योग और घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।।

Advertisements