बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर सोमवार की शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दोस्तों को पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना जोरदार था कि दोनो उछल कर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया है. मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है.
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के सहसलपुर निवासी अमित राणा उर्फ अज्जू (24) फखरपुर थाना क्षेत्र के गजपतिपुर निवासी मामा प्रदीप कुमार के घर आए थे. सोमवार को वह मामा के घर के सामने रहने वाले अपने दोस्त विनीत उर्फ अशोक (25) के साथ बाइक से बहराइच जा रहे थे. इस दौरान बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर टेंड़वा बसंतापुर के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से दोनों दोस्त उछल कर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है.
मृतक अमित के मामा प्रदीप कुमार ने बताया कि अमित चार भाई और तीन बहन हैं. अमित सबसे बड़ा था और बीए की पढ़ाई कर रहा था. उनके पिता परिवार के भरण पोषण के लिए लखनऊ में रहकर मजदूरी करते हैं. वहीं मृतक विनीत दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था. विनीत के पिता मिहींपुरवा के एक निजी विद्यालय में कार्य करते हैं. पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को अपने कब्जे में कर लिया है वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है.