Left Banner
Right Banner

सैफई: करोड़ों की ठगी, खेती, मकान और दुकानें बिकवाकर लगाया बड़ा चूना

सैफई : खेती, मकान और चार दुकानें विकवाकर 1.08 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी को को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे खाद बीज के कारोबार में घाटा हो गया था। उसकी पूर्ति के लिए उसने जाल में फंसाकर ठगी की थी.

पीड़ित राजकुमार निवासी विचपुरी थाना वैदपुरा ने पुलिस 2024 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें बताया था कि उसने अपनी चार बीघा जमीन, मकान और चार दुकानें अपने किराएदार सत्यपाल की सलाह पर 1.08 करोड़ रुपये में बेची थीं। वह पढ़ा-लिखा न होने के कारण वह केवल हस्ताक्षर कर सकता था.

इसका फायदा उठाकर सत्यपाल ने फिरोजाबाद के आरोपी के खिलाफ 2024 में दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट
2015 में एक निजी बैंक में उसका खाता खुलवाया और अपने मोबाइल नंबर को खाते से लिंक कर लिया.
चेकबुक और पासबुक अपने पास रख लीं। राजकुमार ने अपनी जमीन की विक्री से मिले 41 लाख रुपये बैंक में जमा किए, जबकि बाकी रकम सत्यपाल ने नकद ले लिए थे.

आरोपी ने फर्जी हस्ताक्षर कर चेक, एटीएम और मोबाइल बैंकिंग से पूरे पैसे निकाल लिए थे. पुलिस ने आरोपी सत्यपाल निवासी निवासी नगला खंदारी, थाना सिरसागंज, फिरोजाबाद को छिमारा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements
Advertisement