सोनभद्र में महाकुंभ से लौट रहे कार और बस के बीच भिड़ंत, एक की मौत, चार घायल…

सोनभद्र : जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. महाकुंभ से लौट रहे की कार और सामने से आ रही एक सवारी बस में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में कार सवार एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक महिला समेत चार अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धि में भर्ती कराया गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर बस को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करके ओडिशा राज्य के राउरकेला क्षेत्र के रहने वाले श्रद्धालु कार से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवर गांव के पास पहुंची, सामने से आ रही एक सवारी बस से उसकी भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना का कारण कार चालक को नींद आ जाना बताया जा रहा है। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सड़क पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज जारी है.

 

मृतक की पहचान 34 वर्षीय रक्तिम पुजारी पुत्र निमाई चरण पुजारी निवासी राउरकेला, उड़ीसा के रूप में हुई है। घायलों में प्रियदर्शिनी पात्रा (26) पत्नी रक्तिम, युवंशी पुजारी (2) पुत्री रक्तिम पुजारी, वनिता सत्यपति (52) पत्नी नरेंद्र राम सत्यपति, कविता पांडा (60) पत्नी निमाई चरण, नरेंद्र नाथ सत्यपति (55) पुत्र विश्वनाथ सत्यपति, अनिता सवाई (55) पत्नी अमन सवाई निवासी कोयल नगर राउरकेला, उड़ीसा शामिल हैं. इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं.

Advertisements