धमतरी : धमतरी में नगर निगम के 40 वार्ड पार्षद और महापौर पद के लिए मतदान हो रहा है. मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं में अपने मताधिकार को लेकर गजब को उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच धमतरी के रिसाई पारा म्युनिसिपल स्कूल पोलिंग बूथ में एक भाजपा की कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है.
युवती ने मारपीट करने का आरोप एक निर्दलीय पार्षद उम्मीदवार बेटे के ऊपर लगाया है. युवती ने बताया कि वह भाजपा का कार्यकर्ता है और म्युनिसिपल स्कूल के अंदर नगर निगम के सरकारी आवास में रहती है. ऐसे में आज वह अपने घर जा रही थी. तभी पार्षद के एक निर्दलीय प्रत्याशी बेटे ने उसके साथ मारपीट के साथ ही निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी ने अश्लील गाली गलौज किया.
युवती ने कहा कि वह इस घटना से वह काफी भयभीत हो गई है. बताया कि म्युनिसिपल स्कूल को हर बार पोलिंग बूथ बनाया जाता है. वही युवती ने इसकी शिकायत थाने में करने की बात कह रही है. इस घटना को लेकर भाजपा के महापौर पर प्रत्याशी ने कहा कि मारपीट करने वाले को छोड़ा नही जाएगा. उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई कराया जाएगा.