संगम स्नान की अनूठी आस्था, सीधी के श्रद्धालु ने पैदल तय किया प्रयागराज का सफर

सीधी: प्रयागराज में 144 साल में बने दुर्लभ संयोगों के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसी आस्था से प्रभावित होकर सीधी जिला मुख्यालय के समीपी तेंदुआ निवासी अजीत मिश्रा 45 वर्ष ने पैदल प्रयागराज जाकर संगम में स्नान करने का संकल्प लेकर 3 फरवरी को सुबह 7 बजे महावीर धाम जी में मत्था टेककर आशीर्वाद लेते हुए पैदल निकले.

Advertisement

मिश्रा ने बताया कि पैदल प्रस्थान के बाद रात 9 बजे बदवार स्थित पटेल ढ़ाबा में विश्राम किया. अगले दिन 3 फरवरी को सुबह 7 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे मनगवां में रुककर श्री कृष्णकांत महराज की भागवत कथा का श्रवण एवं विश्राम किया। 4 फरवरी को मनिगवां से सुबह 7 बजे प्रस्थान कर रात 8:30 बजे चाकघाट पहुंचकर यादव ढ़ाबा में विश्राम किया। 5 फरवरी को सुबह 6 बजे चाकघाट से प्रस्थान कर शाम 5:30 बजे प्रयागराज संगम घाट में स्नान, श्री महावीर हनुमान जी महराज के दर्शन एवं आशीर्वाद लिया.

रात 9:30 बजे फिर से गंगा माई का दर्शन एवं स्नान करने के पश्चात पुल नंबर 17 केे पास रात्रि विश्राम किया। 6 फरवरी को संगम स्नान एवं 54 फिट के हनुमान जी का दर्शन एवं 101 शिवलिंग का दर्शन कर गंगा क्षेत्र में रहे। 9 फरवरी को वहां से बस से अपने गृह ग्राम के लिए रवाना हुए। 10 फरवरी को सुबह 10 बजे गृह ग्राम आने पर श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया.

Advertisements