‘ये इलाका हमारा है, यहां से निकल जाओ, वरना…’, अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को दी थी धमकी, वांटेड बदमाश को छुड़वाया

दिल्ली पुलिस ने जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने के आरोप में ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के अनुसार विधायक ने हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़े आरोपी की हिरासत से भागने में मदद की.

Advertisement

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर संगीन आरोप लगे हैं. अमानतुल्लाह खान ने पुलिसवालों के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की की और वांटेड बदमाश को छुड़वाया. साथ ही पुलिसवालों को धमकी दी.

FIR के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम जामिया इलाके में वांटेड बदमाश शावेज़ को पकड़ने गई थी. शावेज़ को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया था. इसी बीच अमानतुल्लाह खान अपने 20-25 समर्थकों के साथ आए और क्राइम ब्रांच के स्टाफ से बोले, ”तुम्हारी यहां आने की हिम्मत कैसे हुई.”

आरोपी अमानतुल्लाह खान ने कहा, मैं ऐसी पुलिस और कोर्ट कुछ नहीं मानता.” इस दौरान अमानतुल्लाह खान और उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल किया. हाथापाई की और पुलिसवाले का आई- कार्ड छीन लिया. AAP MLA अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को धमकी दी, ”ये इलाका हमारा है. यहां से निकल जाओ, वरना जिंदा निकला भारी पड़ेगा.”

अमानतुल्लाह खान ने आगे कहा, “हमारी आवाज पर इतने लोग इकट्ठे हो जाएंगे कि तुम लोगों का पता भी नहीं चलेगा कि तुम कहां गए?” धमकी में आगे बोले, ”मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा. मेरे ऊपर एक और केस लगने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता. तुम्हारा यहीं काम करवा दूंगा और कोई गवाह भी नहीं मिलेगा.” AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थकों के पुलिस टीम के साथ भिड़ने के कारण वांटेड शावेज़ मौके से भाग निकला.

पुलिस के ने अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ लोकसेवक को दायित्व निर्वहन से रोकने के लिए केस दर्ज किया है. पुलिस पर हमले के समय अमानतुल्लाह खान घटनास्थल पर मौजूद थे, जिससे आरोपी भागने में सफल रहा.

पता हो कि हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला विधानसभा सीट पर अमानतुल्लाह खान ने BJP के मनीष चौधरी को 23 हजार 639 वोटों से हराया. इस चुनाव में खान को 88 हजार 392 वोट मिले, जबकि बीजेपी के चौधरी ने 65 हजार 304 वोट प्राप्त किए. अमानतुल्लाह खान ने ओखला से लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है.

Advertisements