अल्मोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 लाख कीमत के गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 140 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कुल कीमत 35 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है.

Advertisement

पहली कार्रवाई देघाट क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने केदार स्याल्दे रोड पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप और बलेनो कार से 116 किलो गांजा बरामद किया. इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए तस्कर सीम गांव से गांजा लाकर रामनगर में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे.

गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुंदर सिंह (29) निवासी ग्रान नीबूगैर, देघाट और खीम सिंह (25) निवासी नहलगैर, देघाट के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर लिया है.

दूसरी कार्रवाई भतरौंजखान के मोहन क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की ऑल्टो कार से 24 किलो गांजा बरामद किया. इस मामले में निक्कू (21) निवासी मोहम्मदपुर ध्यान सिंह, मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया है.

एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने कहा कि नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है. उन्होंने कहा, “जनपद में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। बीते 10 दिनों में 11 तस्करों को गिरफ्तार कर 232 किलो गांजा बरामद किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, ताकि नशे के इस अवैध धंधे पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके.”

पुलिस के मुताबिक, पिछले 40 दिनों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 21 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisements