Left Banner
Right Banner

अंधाधुंध रफ्तार बनी जानलेवा : सीधी में फोर व्हीलर ने उड़ाई बाइक, दो गंभीर घायल

सीधी : जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां तेज रफ्तार अज्ञात फोर व्हीलर वाहन ने एक बाइक को ठोकर मार दिया जिसकी वजह से बाइक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल सीधी लाया गया है.

 

दरअसल यह पूरा मामला आज मंगलवार की सुबह 9 बजे का है. जहा संतोष साकेत अपनी माँ रजमणिया साकेत के साथ ग्राम कोल्हूडीह जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही फोर व्हीलर वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क से काफी दूर गिर गए जहां सर और हाथ पैर पर गंभीर रूप से चोट आई है.

 

घायल संतोष साकेत ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह फोर व्हीलर वाहन इतना तेज था कि मैं देख नहीं पाया और एक्सीडेंट करने के बाद वह मौके से भाग गया. आसपास के लोगों ने हमें उठाया और उठाकर जिला अस्पताल सीधी लाया.

अस्पताल चौकी सीधी से मिली जानकारी के अनुसार घायल में महिला की हालत गंभीर है और दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement