रसीदपुर में जलमग्न हुई दर्जनों बीघा आलू की फसल, किसान बोले—अब कौन भरेगा नुकसान?

 

Advertisement

हाथरस : जिले की सादाबाद तहसील क्षेत्र के रसीदपुर गांव में सलेमपुर रजवाहे की पटरी कटने से दर्जनों बीघा आलू की फसल जलमग्न हो गए. इस घटना में आलू की तैयार फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई, जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. किसानों ने सिंचाई विभाग की लापरवाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मुआवजे की मांग की है.

स्थानीय किसानों के मुताबिक, यह पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी रजवाहे की पटरी कटने से खेतों में पानी भर चुका है, लेकिन हर बार प्रशासन की उदासीनता के कारण किसानों को ही नुकसान झेलना पड़ा. किसानों का कहना है कि अगर समय रहते उचित मरम्मत कराई जाती, तो यह हादसा टल सकता था.

किसानों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। पानी लगातार खेतों में भरता रहा और देखते ही देखते तैयार फसल नष्ट हो गई.

किसानों ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

Advertisements