चोरी के पैसों से महाकुंभ नहाने प्रयागराज पहुंचा, अयोध्या में भी किए दर्शन; भोपाल में चढ़ पाया पुलिस के हत्थे

प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ चल रहा है और हर कोई किसी न किसी तरह से पवित्र नदियों में अपने पाप धोने और डुबकी लगाने पहुंच रहा है. ऐसा ही एक श्रद्धालु कुंभ में पहुंचा, लेकिन चोरी के पैसों से. इस युवक ने महाराष्ट्र के नागपुर में एक घर से लाखों रुपये की चोरी की और फिर इन्हीं पैसों से वह कुम्भ में स्नान करने और अयोध्या दर्शन करने पहुंच गया.

Advertisement

नागपुर के हुडकेश्वर थाने इलाके का यह मामला है. यहां रहने वाला सरोदे परिवार अपने बेटे की शादी के रिसेप्शन में गया हुआ था. इसी दौरान रजनीकांत केशव चानोरे नाम के युवक ने सरोदे के घर से चोरी कर ली. चोरी की घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल में लगे सीसीटीवी की जांच की, जिसमें आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के भंडारा जिला निवासी रजनीकांत केशव चानोरे के तौर पर हुई.

हैरानी बात यह रही कि जब पुलिस ने आरोपी को ट्रेस किया तो पता चला कि वह चोरी करने के बाद प्रयागराज कुंभ स्नान करने चला गया. वहां से अयोध्या में रामलला के दर्शन करने गया. फिर उसके बाद दोबारा कुंभ लौट गया. स्नान करने के बाद भोपाल पहुंच गया. नागपुर पुलिस ने लगातार चोर का पीछा किया और पुलिस भी भोपाल पहुंच गई. और आखिरकार चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. रजनीकांत ने चोरी का सोना भंडारा शहर के एक सर्राफा व्यापारी के पास बेच दिया था और इन्हीं पैसों का इस्तेमाल कर उसने कुंभ में अपने ‘पाप धोए’.

पुलिस ने रजनीकांत की निशानदेही पर सर्राफा बाजार से 130 ग्राम सोना बरामद किया है. साथ ही कुल 18 लाख रुपए का माल भी जब्त कर लिया है. हुडकेश्वर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर भेदोड़कर ने बताया, शातिर चोर रजनीकांत के खिलाफ छत्तीसगढ़ और विदर्भ के कई जिलों में ऐसे मामले दर्ज हैं. उसके अपराध करने का तरीका दूसरे अपराधियों से काफी अलग है. वह आलीशान जीवन बिताता है. 2 लाख रुपए का मोबाइल, लक्जरी कार, ब्रांडेड कपड़े-घड़ी, जिम और महंगे प्रोटीन पाउडर का शौकीन है. वह शादी वाले या पॉश घर के सुने घरों को ही निशाना बनाता है.

Advertisements