मध्य प्रदेश : जबलपुर में शराब तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जहां तस्करों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है, शराब तस्करों से परेशान होकर महिलाओं ने थाने में पहुंचकर शराबबंदी को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सोपा है अगर अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर पुलिस अगर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो गांव के लोग उग्र आंदोलन करेंगे.
पनागर थानांतर्गत ग्राम पडरिया में अवैध शराब पर अंकुश लगाए जाने गाँव की महिलाओ के द्वारा सरपंच के साथ मिलकर पनागर थाना प्रभारी अजय सिंह को ज्ञापन सौपते हुए अवैध शराब के विक्रय में लिप्त आरोपीयो पर कार्रवाई की मांग की गई.
इस दौरान महिलाओ ने बताया की जग्गू नामक व्यक्ति गाँव मे शराब का विक्रय करता है. जिससे गाँव के पुरुष और बच्चे नशे के आदी हो रहे है.वही शराब पीकर उनके पति घर मे मारपीट और लड़ाई करते है।जिससे महिलाओ का जीना मुश्किल हो गया है।वही महिलाओ ने थाना प्रभारी से मांग की है गाँव मे शराब तस्कर पर सख्त कार्रवाई की जाए.