अमेठी : जिले के गौरीगंज नगर पालिका क्षेत्र के बरनाटीकर वार्ड निवासी अशोक कोरी की 12 वर्षीय पुत्री खुशबू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि छात्रा की मौत एल्बेंडाजोल दवा खाने से हुई है.
घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर खंड शिक्षाधिकारी और एसीएमओ की अगुवाई में चिकित्सकों की टीम भी पहुंची.एसीएमओ का कहना है की छात्रा को इंफेक्शन था। जिससे घटना हुई है.इसमें दवा का कोई रोल नहीं है.
बरनाटीकर प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को 63 बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई गई थी. पांचवी की छात्रा खुशबू ने भी यह दवा खाई थी. खुशबू के पिता अशोक ने बताया कि दवा खाने के बाद जब वह घर आई तो उसे कंपकंपी और बुखार महसूस हुआ.
जिस पर स्थानीय चिकित्सक से ही दवा ली गई थी। मंगलवार की सुबह ज्यादा तबीयत खराब होने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल गए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. छात्रा की अचानक मौत के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की जानकारी होने के बाद बीएसए संजय तिवारी ने तत्काल खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन सिंह को मौके पर भेजा. खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के 63 और जूनियर स्कूल के 38 बच्चों ने दवा खाई थी। सभी बच्चे स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि छात्रा की मौत बेसिक शिक्षा परिवार के लिए बहुत ही दुखद है.
स्थानीय लोगों ने बताया की दवा खाने के बाद गांव की आठवीं की एक छात्रा भी बीमार हो गई थी. छात्रा शिखा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गई.घटना की जानकारी होने के बाद सीएमओ डॉक्टर अंशुमान सिंह ने चिकित्सकों की एक टीम मौके पर जांच के लिए भेजी.
बरनाटीकर पहुंची टीम ने विभिन्न पहलुओं की जांच की.एसीएमओ राम प्रसाद की अगुवाई वाली टीम में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजीव सौरभ और अन्य चिकित्सक भी शामिल थे. एसीएमओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया छात्रा को सेप्टीसीमिया के लक्षण नजर आ रहे हैं.