बिहार की बदहाली पर गरजे पूर्व मंत्री देवेंद्र यादव, बोले— सिर्फ वोट के लिए हो रही राजनीति

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में मंगलवार को जन सुराज समता जनसंवाद कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक आरके मिश्रा, पूर्व विधायक राम कुमार यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

Advertisement

अतिथियों को आयोजन समिति के द्वारा फूल-माला, बुके और शाल से सम्मानित किया गया. जन सुराज के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव साह की अध्यक्षता व लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डा. अमन कुमार के संचालन में आयोजित जन संवाद को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में राजनीतिक आजादी मिली परंतु आजादी के 77 वर्ष बाद भी सामाजिक और आर्थिक आजादी नहीं मिली है.

आज अधिकांश राजनीतिक दलों द्वारा जनता का मूल मुद्दों से ध्यान भटका कर भावनाओं की सौदागिरी, जातीय गोलबंदी, सामाजिक समीकरण व आर्थिक ध्रुवीकरण कर महात्मा गांधी, डा. लोहिया, जेपी, डा. भीमराव आंबेडकर, जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे विभूतियों के नामों का उपयोग कर उन्हें वोट हासिल करने का औजार बना लिया गया है.

कहा कि चुनावी साल में घोषणाओं तथा सौगातों की बरसात होने लगी है. अधिकांश दल जनता में लोक लुभावने रेबड़ी बांटने में लग गए हैं. बिहार सबसे गरीब तथा पिछड़े राज्यों में गिना जा रहा है. आज शिक्षा व्यवस्था की बदहाली, बेरोजगारी की समस्या, बाढ़-सुखाड़ की समस्याएं, किसानों व मजदूरों की फटेहाली, पलायन की समस्याएं और दिन-प्रतिदिन आर्थिक बदहाली बढ़ती जा रही है. कार्यक्रम को पूर्व पुलिस महानिरीक्षक आरके मिश्रा, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना एवं पूर्व विधायक राम कुमार यादव ने भी संबोधित किया.

 

Advertisements