Left Banner
Right Banner

काशी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब… सड़क, घाट, मंदिर सब जगह भीड़ ही भीड़, अफसरों के छूटे पसीने

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं. इससे शहर में भारी भीड़ जमा हो रही है. गदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक के रास्ते पर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है.

काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए वाराणसी में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. ऐसे में यहां की संकरी गलियों में भीड़ नियंत्रण एक बड़ी चुनौती बन गया है. एक तरफ दर्शन के लिए कतार में खड़े लोग, तो दूसरी गंगा स्नान कर वापस आते दिख रहे हैं लोग.

बता दें कि महाकुंभ की भीड़ वाराणसी में पलट प्रवाह के रूप में घटने के बजाय बढ़ने लगी है. माघ पूर्णिमा स्नान के पहले वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट के नजदीक गदौलिया चौराहे के पास ऐसा नजारा देखने को मिला जो पहले कभी भी इस नगरी में नहीं दिखा था.

गदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट जाने वाले मार्ग पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भीड़ में पूरी तरह से लॉक नजर आए, जो जहां था वहीं फंसा दिखा. आज दोपहर जो मार्ग काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट की तरफ जाता है, उस सड़क पर एक तरफ से लोग गंगा घाट की तरफ जा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर पूरी भीड़ रुकी हुई थी. रूट क्लियर करवाने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए.

आशंका जताई जा रही है कि अगले 48 घंटे में यहां 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुचेंगे. भीड़ की वजह- माघी पूर्णिमा, दूसरा संत रविदास जयंती और तीसरा महाकुंभ का पलट प्रवाह है. मंगलवार दोपहर तक ही 15 लाख से ज्यादा लोग काशी में गंगा स्नान और काशी दर्शन कर चुके हैं.

Advertisements
Advertisement