ड्राइविंग सीखने के दौरान कुएं में गिरी कार, दो सगे भाइयों समेत 3 की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बुटीबोरी पुलिस थाना अंतर्गत बालभारती मैदान के पास कार सीख रहे युवक की कार कुएं में गिर गई. जिससे कार में सवार दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई. सूचना लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सहित युवकों के शवों को बाहर निकलवाया.

Advertisement

बुटीबोरी पुलिस थाने के इन्स्पेक्टर प्रताप भोसले ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात को हुई. एक कार में तीन युवक सवार थे. जिसमें से एक युवक कार सीख रहा था. तभी अचानक कार की रफ्तार तेज हुई और कार अनियंत्रित होकर मैदान के पास वाले कुएं में गिर गई.

घटना से गांव में फैला मातम

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद कार बाहर निकाली गई. साथ ही युवकों के शवों को भी बाहर निकलवाया गया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

मृतक युवक के नाम सुरज चव्हाण, साजन चव्हाण और संदीप चव्हाण बताए जा रहे हैं. सुरज और साजन दोनों सगे भाई हैं. जबकि संदीप, सूरज का दोस्त था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच अन्य एंगल से भी कर रही है. वहीं, इस घटना से गांव में मातम फैल गया है.

Advertisements