चांदपुर: 6 लाख की चोरी, सेफ से गहने और कागजात गायब

बिजनौर :  चांदपुर में तहसील के पास स्थित शुभकामना भोजनालय में चोरी की वारदात हुई, जहां अज्ञात चोरों ने एक कमरे में रखी सेफ अलमारी से करीब 6 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया.

Advertisement

होटल स्वामी राय बहादुर आर्य की तहरीर के अनुसार, चोरी का पता उनके बेटे हर्षित और कर्मचारी बाबू सिंह को सुबह हुआ. जब वे होटल पहुंचे तो पीछे का लोहे का दरवाजा खुला मिला और एक कमरे का ताला टूटा हुआ था.

कमरे में रखी सेफ अलमारी से लगभग 85 ग्राम सोने के गहने चोरी हो गए, जिनमें चार चूड़ियां, एक गले का हार, एक हनुमान जी का लॉकेट और एक महिला की अंगूठी शामिल हैं. इसके अलावा, सेफ में रखे जरूरी कागजात भी गायब मिले.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. चांदपुर थाना प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा ने रिपोर्ट दर्ज होने की पुष्टि की. पुलिस चौकी के पास हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग चोरों की बढ़ती हरकतों को लेकर दहशत में हैं.

Advertisements