फतेहपुर : महाकुंभ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, चार श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर प्रयागराज हाईवे में दूधी कगार मोड़ के समीप दूधी कगार मोड़ के समीप बुधवार को लगभग पहर 4:00 बजे डंपर तथा ट्रैवलर बस में टक्कर हो गई. जिसके चलते ट्रैवलर बस के चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई और बस में सवार 13 लोग घायल हो गए.

दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि दिल्ली से श्रद्धालुओं को लेकर ट्रैवलर बस प्रयागराज के महाकुंभ जा रही थी दूधी कगार मोड़ के समीप एकदम पर से टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी की डंपर ट्रैवलर बस को घसीटते हुए लगभग 2 किलोमीटर दूर नूरपुर मोड तक ले गया.

दुर्घटना में ट्रैवलर बस के चालक विवेक बस में सवार श्रद्धालु प्रेमकांत झा सतीश तथा एक अज्ञात की मौत हो गई. इसके अलावा 13 लोग गंभीर घायल हुए जिनका गोपालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

Advertisements
Advertisement