इटावा में B.Ed परीक्षा केंद्र पर प्रेम और परिवार का हाई-वोल्टेज ड्रामा: विवाहित जोड़े को लेकर हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

इटावा : केके डिग्री कॉलेज में मंगलवार को B.Ed की परीक्षा देने आई एक युवती अपने प्रेमी के साथ आई थी. दोनों ने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी. परीक्षा शुरू होने से पहले ही युवती के परिजन वहां पहुंच गए और उसे जबरदस्ती ले जाने की कोशिश करने लगे.

Advertisement

युवती ने बताया कि वह और युवक एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन परिवार वाले उनकी शादी के खिलाफ थे. इसलिए उन्होंने घर से भागकर शादी कर ली. जब युवती के परिजन उसे जबरन ले जाने लगे, तो युवक ने विरोध किया। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस और हाथापाई होने लगी.

 

किसी ने डायल-112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले को शांत करते हुए युवती को परीक्षा केंद्र में भेजा, जबकि युवक और उसके पिता को थाना सिविल लाइन ले जाया गया. वहां पुलिस ने युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया.

घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जब परीक्षा शुरू होने में आधा घंटा बाकी था. पुलिस की सूझबूझ से मामला शांत हुआ और युवती को परीक्षा देने का मौका मिला.
थाना प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. युवक के स्वजनों को सूचना देकर उसका शांतिभंग में चालान कर दिया है. दोनों बालिग हैं जिन्होंने घर से भागकर शादी की है.

Advertisements