त्रिपुरा के अगरतला से एक डरा देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां सोमवार को 40 साल के एक शख्स ने घर में झगड़े के बाद अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.अजीब बात है कि इतने के बाद उसने शव के साथ कुछ घंटे बिताए और फिर अपने ही अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंच गया. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है.
पश्चिम त्रिपुरा जिले के अमताली पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक श्यामल पॉल ने कहा कि श्यामल दास ने सोमवार रात कुछ पारिवारिक मुद्दों पर अपनी पत्नी स्वप्ना से झगड़ा किया. बहस के बाद उसने अचानक प्त्नी पर किसी भारी चीज से हमला कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने बताया कि – श्यामल ने अपने घर के अंदर शव के साथ पूरी एक रात बिताई. इसके बाद फिर अगली दोपहर करीब 1.20 बजे, वह पुलिस स्टेशन गया और बोला कि उसकी पत्नी उसके घर के अंदर खून से लथपथ पड़ी है. पुलिस की एक टीम मौके पर गई और शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी.
बता दें कि घरेलू झगड़ों में हत्या के आए दिन कई मामले सामने आते हैं. महीनेभर पहले गुजरात के सूरत से ऐसा ही केस सामने आया था. यहां एक पति ने फ्लैट में सो रही अपनी पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है और खुलासा किया कि उसने घरेलू झगड़े में अपनी पत्नी की हत्या की.पति ने जब अपनी पत्नी की हत्या की तब दंपति की बेटियां भी मौजूद थीं