बिजनौर : जिले से दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को ससुराल पक्ष द्वारा बेरहमी से पीटकर घर से निकालने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस थाने को ससुरालवालों के खिलाफ तहरीर सौंपी है.
जानकारी के अनुसार, बिजनौर जनपद के थाना चांदपुर के पाड़ला गांव निवासी रीना (पत्नी गौरव) ने अपनी तहरीर में बताया कि उसकी शादी गौरव पुत्र राजेंद्र के साथ धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद से ही पति गौरव, ससुर राजेंद्र, सास सीमा, जेठ पंकज,सास मुन्नी और नंद संजू उर्फ कल्लू सीमा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. वे ऑल्टो कार और दो लाख रुपये नकद लाने की मांग कर रहे थे.
रीना का आरोप है कि जब उसने मायके पक्ष की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देकर दहेज लाने में असमर्थता जताई, तो ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. लगातार शारीरिक और मानसिक यातनाओं के बाद 9 फरवरी 2025 को ससुरालवालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और गालियां देते हुए घर से बाहर निकाल दिया.
पीड़िता ने बताया कि मारपीट के दौरान परिवार के सदस्यों ने धमकी दी कि यदि दहेज की मांग पूरी नहीं की गई, तो वे उसे कभी भी घर में नहीं घुसने देंगे और जान से मार देंगे.इस घटना के बाद रीना को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया. थाना प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा ने बुधवार को लगभग 9 बजे बताया अभी रिपोर्ट दर्ज नही हुई है. जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी.