बदायू : एटीएम से पैसे निकालने के दौरान एक नई तरह की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपी एटीएम की कैश ट्रे में प्लास्टिक का रिबन फंसाकर पैसों को रोक लेता है और बाद में उन्हें निकाल लेता है. एटीएम के सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े हुए हैं. यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के जालंधरी सराय में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का है.
घटना का खुलासा तब हुआ जब शिवपुरम निवासी सत्यवीर शाक्य नगर पालिका परिषद बदायूँ कर्मचारी की सैलरी आने पर बेटे रजत को एटीएम से रुपये निकालने के लिए भेजते है. तब रजत शाक्य 10 हजार रुपए निकालने की कोशिश की. उन्हें मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज तो आ गया, लेकिन मशीन से कैश नहीं निकला. इसके बाद उन्होंने 1500 रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन वह भी नहीं मिले. जब उन्होंने 100 रुपये जमा करने की कोशिश की तो वह नोट भी मशीन में फंस गया.
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
पुलिस और बैंक प्रबंधन की जांच में पता चला कि एक व्यक्ति रोजाना सुबह और शाम को एटीएम में आता था।स्थानीय लोगों को लगता था कि वह बैंक का कर्मचारी या मेंटेनेंस स्टाफ है. जब एटीएम मशीन को खोला गया,तो कैश एग्जिट पॉइंट पर प्लास्टिक का रिबन बंधा मिला. आरोपी ने एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खराब कर दिया था.
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह एक नए तरह का एटीएम फ्रॉड है. जिसमें आरोपी टेक्निकल तरीके से लोगों के पैसे चुरा रहा.