लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एमपी एमएलए कोर्ट ने तलब किया है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के सिलसिले में लखनऊ की एक अदालत ने समन भेजा है. एमपी एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को 24 मार्च को हाजिर होने का आदेश दिया है.
बता दें कि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के पूर्व डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है. जिसके बाद कोर्ट ने भारतीय सेना पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में तलब किया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
भारतीय सेना पर राहुल गांधी की टिप्पणी
दरअसल 6 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना पर राहुल गांधी ने टिप्पणी की थी. परिवाद के मुताबिक राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि, 9 दिसंबर 2022 को चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की पिटाई के बारे में कोई कुछ नहीं पूछता? 12 दिसंबर 2022 को भारतीय सेना ने राहुल गांधी के बयान का खंडन किया.
राहुल गांधी ने सेना का मजाक उड़ाया
सेना ने आधिकारिक बयान दिया कि, चीनी सेना अरुणाचल में अवैध रूप से घुसी थी, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया और चीनी सेना वापस चली गई. वादी के मुताबिक वो सेना का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी ने सेना का मजाक उड़ाकर मानहानि की. कोर्ट ने सुनवाई के बाद 24 मार्च को राहुल गांधी को तलब किया है.