गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में प्रसव और उपचार में लापरवाही की वजह से जच्चे और बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. वही मामले में मृतक के परिवारों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.
दरअसल पूरा मामला जिले के मरवाही के खुरपा गांव का है, जहा बुधवरिया बाई पति हरप्रसाद भैना उम्र 30 वर्ष खुरपा निवासी को प्रसव पीड़ा के बाद सुरक्षित प्रसव के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र निमधा में भर्ती कराया गया, जहां प्रसव के दौरान प्रसूता को उप स्वास्थ्य केंद्र निमधा में 19 घंटे रखा गया जहां प्रसव के दौरान पहले नवजात की मौत हुई. बाद में अत्यधिक रक्त स्राव के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान प्रसूता की भी मौत हो गई.
मृतिका की मां सोमवारिया बाई ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि बेटी बुधवरिया बाई पति हरप्रसाद भैना उम्र 30 वर्ष, खुरपा को सही समय में बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया होता तो जच्चा एवं बच्चा की जान बचाई जा सकती थी.
वहीं जिला चिकित्सालय के डॉक्टर विपिन ने बताया कि प्रसव महिला बुधवरिया बाई पति हरप्रसाद भैना उम्र 30 वर्ष, खुरपा को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया था. जहां जीवन रक्षक दवाइयां के साथ उसका इलाज शुरू कर दिया था जहां भर्ती एवं उपचार के 30 मिनट के बाद महिला की अस्पताल पर मौत हो गई, महिला को सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर लाया गया था.अत्यधिक रक्तस्राव होने के चलते महिला की मौत प्रतीत हो रहा है समय पर अगर यहां लाया जाता है तो हालत संभल जाती.