जबलपुर में 6 फरवरी 2025 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College), जबलपुर (Jabalpur) में आयोजित एक राष्ट्रीय चिकित्सा कॉन्फ्रेंस (Doctors Conference) के दौरान भोजन तैयार करने में टॉयलेट में लगे नल के पानी का इस्तेमाल किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद आयोजकों की भारी आलोचना हो रही है. इस आयोजन में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई अधिकारी और डॉक्टर शामिल हुए थे. यहां उनके लिए खाना भी बनाया गया था.
क्या है मामला?
6 फरवरी को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में एक राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर से कई डॉक्टर, विशेषज्ञ शामिल हुए थे. आयोजन के दौरान भोजन की व्यवस्था की गई थी, अब वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें यह दिखाया गया कि खाना पकाने के लिए टॉयलेट में लगे नल से पानी भरा जा रहा था. जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे लेकर दावा किया जा रहा है कि खाना बाथरूम के लिए उपयोग किए जाने वाले पानी से बनाया गया.
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि न्यू एकेडमिक ब्लॉक की बिल्डिंग में खाना बनाने की तैयारी कर रहे कर्मचारियों के पास पानी की सप्लाई के लिए एक पाइप लगाया गया है. यह पाइप दूसरे छोर पर एक टॉयलेट से कनेक्ट किया गया है. वीडियो में एक बैनर भी दिखाई दे रहा है, जिसमें इंडियन सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ पेन द्वारा 6 फरवरी को न्यू एकेडमिक ब्लॉक में वार्षिक कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप का जिक्र है.
अधिकारियों की सफाई
विवाद बढ़ने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सफाई दी. कॉलेज के डीन नवनीत सक्सेना ने कहा इस पानी का उपयोग सिर्फ गंदी बर्तन साफ करने के लिए किया गया था न कि खाना बनाने के लिए टायलेट में होने के कारण इसे गलत संदर्भ में दिखाया जा रहा है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.