अमानतुल्लाह खान की तलाश में दिल्ली, राजस्थान और UP में ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस को आशंका- आरोपी को कुछ लोग छिपाने में कर रहे मदद

दिल्ली पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने के आरोपी ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, राजस्थान,और उत्तर प्रदेश में छापेमारी हो रही है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की अमानतुल्लाह की तलाश में सरगर्मी से जुटी हैं. अब तक लगभग एक दर्जन जगहों पर रेड्स मारी गई हैं. दिल्ली पुलिस का दावा कि जल्द ही अमानतुल्लाह को गिरफ्तार कर लेगी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद ही आरोपी अमानतुल्लाह खान का मोबाइल फोन बंद है. इस वजह से लोकेशन ट्रेस कर पाने में आसानी नहीं हो पा रही है. पुलिस को आशंका अमानतुल्लाह को छिपाने में कुछ लोग मदद कर रहे हैं.

बता दें कि दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोगों की अगुआई करने समेत धमकी देने के आरोप हैं. इस मामले में भारतीय न्याय संहित की तमाम धाराओं के तहत ओखला विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार, जामिया नगर में अमानतुल्लाह ने हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़े आरोपी शावेज को क्राइम ब्रांच की हिरासत से फरार करवाने में मदद की थी.

FIR में अमानतुल्लाह खान पर संगीन आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों संग धक्का-मुक्की की और हाथापाई की. वांटेड बदमाश शावेज़ को पुलिस के चंगुल से छुड़वा कर फरार करवा दिया.

दरअसल, क्राइम ब्रांच की टीम जामिया इलाके में वांटेड बदमाश शावेज़ को पकड़ने गई थी. शावेज़ को क्राइम ब्रांच ने पकड़ भी लिया था. लेकिन क्षेत्रीय विधायक अमानतुल्लाह खान अपने 20-25 समर्थकों के साथ आए और क्राइम ब्रांच के स्टाफ को धमकाते हुए बोले, ”तुम्हारी यहां आने की हिम्मत कैसे हुई?

पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने में कानून का हवाला दिया तो अमानतुल्लाह खान ने कहा, ”मैं ऐसी पुलिस और कोर्ट कुछ नहीं मानता. ”
इसके बाद क्षेत्रीय विधायक अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को धमकी दी, ”ये इलाका हमारा है. यहां से निकल जाओ, वरना जिंदा निकला भारी पड़ेगा.”

अमानतुल्लाह खान ने आगे धमकी में कहा, “हमारी आवाज पर इतने लोग इकट्ठे हो जाएंगे कि तुम लोगों का पता भी नहीं चलेगा… तुम कहां गए.” अमानतुल्लाह खान ने पुलिसकर्मियों को धमकी देते हुए कहा, ”मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा. मेरे ऊपर एक और केस लगने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता. तुम्हारा यहीं काम करवा दूंगा और कोई गवाह भी नहीं मिलेगा.”

 

Advertisements
Advertisement