छतरपुर जिले में मंगलवार को एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में एक किसान भैंस का पड़वा (Buffalo Calf) लेकर पहुंच गया. यह अजीबोगरीब नजारा जिसने भी देखा,उसके चेहरे पर मुस्कान तैर गई. किसान 30 दिन पहले चोरी हुई भैंस नहीं मिलने से हैरान-परेशान होकर पड़वे को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा और एसपी से कहा, ‘साहब इसे अब आप ही पालो’
करीब 30 दिन पहले चोरी हुई भैंस को पुलिस नहीं ढूंढ पाई, तो किसान उसके पड़वे को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया. किसान ने सिविल लाइन थाने में भैंस खोने की रिपोर्ट लिखवाई थी, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ पाई है, जिससे भैंस के पड़वे को संभालना उसके लिए मुश्किल हो गया है.
चोरी हुई भैंस का अब तक सुराग नहीं लगा पाई पुलिस
पिछले 30 दिन से चोरी हुई भैंस को पुलिस ढूंढने में नाकाम रही तो किसान भैय्या लाल पटेल एसपी ऑफिस में पड़वा लेकर पहुंच गया. पीड़ित किसान ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी भैंस को खोजने का आवेदन दिया. किसान का कहना है कि पड़वे को खरीद कर दूध पिलाता है, जिसमें बहुत ज्यादा खर्च हो चुका है और अब मेरी हैसियत नहीं है.
पुलिस भैंस ढूंढ कर लाए या फिर पड़वे को खुद ही पाले
किसान का कहना है कि या तो उसे उसकी भैंस ढूंढ कर दी जाए या फिर पड़वे को पुलिस ही पाले. किसान के मुताबिक एक महीने से अधिक समय से वह चोरी गई भैंस के पड़वे को खरीदकर दूध पिला रहा है, लेकिन अब उसकी हैसियत खरीदकर दूध पिलाने की नहीं है, इसलिए पड़वा लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया.
किसान का कहना है कि उसे उसकी भैंस ढूंढ कर दी जाए या फिर पड़वे को पुलिस ही पाले. किसान के मुताबिक भैंस को चोरी हुए एक महीने से अधिक हो गया, तब से वह पड़वे को खरीदकर दूध पिला रहा है, लेकिन अब पड़वे को खरीदकर दूध पिलाने की उसी हैसियत नहीं है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, करीब 30-35 दिन पहले जिले के कर्री गांव के किसान भैय्या लाल पटेल की भैंस चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत किसान ने सिविल लाइन में दर्ज कराई थी और तब से वह लगातार पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है. अब जब उसकी भैंस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मंगलवार को एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंच गया और न्याय की गुहार लगाई.
सीसीटीवी फुटेज के बाद भी भैंस को नहीं ढूंढ पाई पुलिस
पीड़ित किसान का आरोप है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में भैंस चुराते हुए चोर पहचाने जा चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक चोर को पकड़ने में नाकाम है. किसान के मुताबिक भैंस चोरी करने वालों मे एक व्यक्ति महराजगंज का और दूसरा ढड़ारी गांव था, लेकिन नामजद रिपोर्ट के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं.
भैंस को रामजी यादव और राजेंद्र यादव ने चुराया है
.किसान ने थाने में रामजी यादव और राजेंद्र यादव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है, बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे परेशान होकर वह भैंस के पड़वे को एसपी साहब के पास लेकर आया है. किसान का कहना है कि अब पड़वे को साहब के पास ही छोड़कर जाऊंगा, क्योंकि मां के बगैर पड़वे का जीवित रह पाना मुश्किल है.
पुलिस भैंस ढूंढ कर दे, वरना को पड़वे को खुद पाले
किसान का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द उसकी भैंस को ढूंढ कर दे अन्यथा उसके पड़वे को खुद ही पाले, क्योंकि उसकी हैसियत अब पड़वे को पालने की नहीं हैं. मामले पर सीएसपी अमन मिश्रा का कहना है कि पुलिस भैंस चोरों की तलाश में कई जगह दबिश भी दिया गया . उन्होंने कहा कि भैंस को पकड़ने के पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं.