Left Banner
Right Banner

पेट्रोल पंप पर रंगदारी दिखाना पड़ा महंगा, पुलिस ने ले लिया एक्शन, चार आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के वकस्वाहा थाना क्षेत्र स्थित मडदेवरा ग्राम में 7 फरवरी को भास्कर फ्यूल पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था. घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बोबी बंसल (लुडेरे) पिता हेमराज बंसल (22) थाना राजनगर हाल पिपलानी भोपाल, अमन खच्चा (बंसल)पिता नर्मदा बंसल (22) कर्री इमलिया राजनगर हाल नगर निगम कॉलोनी पीएस छोला भोपाल, फरहान और सुशील अहिरवार पिता दिनेश अहिरवार ( 22) गणेश मंदिर छोला निवासी भोपाल शामिल हैं.

कर्मचारियों ने पैसे देने से मना किया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सात फरवरी की सुबह करीब 6 बजे चार आरोपी अपनी बिना नंबर की स्विफ्ट कार से पेट्रोल पंप पहुंचे और पंप के कर्मचारियों से पैसे की मांग करने लगे. कर्मचारियों ने पैसे देने से मना किया, जिसके बाद आरोपियों ने गुस्से में आकर कर्मचारियों पर चाकू से हमला कर दिया.

घेराबंदी करके पकड़े गए आरोपी

आरोपियों ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही वकस्वाहा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ने के लिए चारों दिशाओं में घेराबंदी की. इसके बाद बडामलहरा पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ के दौरान आरोपी बोबी बंसल ने बताया कि वह भोपाल में एक फर्नीचर निर्माता के रूप में काम करता है और 4 फरवरी को अपने मामा के लड़के अमन बरार के साथ भोपाल से छतरपुर आ रहा था. 7 फरवरी की सुबह करीब 6 बजे, बोबी, अमन और उनके दोस्त फरहान और सुशील महदेवरा स्थित भास्कर फ्यूल पेट्रोल पंप पर पहुंचे.

पत्थर से पंप के कांच को तोड़ा

आरोपियों ने बताया कि वे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के बाद पार्टी के लिए पैसे जुटाने की योजना बना रहे थे. अचानक एक कुत्ता सड़क पर आ गया, जिससे उनकी कार पेट्रोल पंप के प्लेटफार्म से टकरा गई. इसके बाद, पैसे की मांग को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से विवाद हो गया. बोबी और फरहान ने पैसे के लिए मारपीट की और चाकू का इस्तेमाल किया. बाद में बोबी ने वहीं, पड़े एक पत्थर से पंप के कांच को तोड़ दिया. जब एक अन्य व्यक्ति ने कर्मचारी को बचाने की कोशिश की, तो उसे भी आरोपियों ने चाकू से घायल कर दिया घटना के बाद सभी आरोपी घटनास्थल से भाग गए. छतरपुर की ओर रवाना हो गए.

जानें क्या बोले- एसआई खुमान सिंह

वकस्वाहा पुलिस के एसआई खुमान सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ लूट, हमला, और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया. घटना में प्रयुक्त चाकू स्विफ्ट डिजायर कार की डिग्गी से बरामद किया गया. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले की विस्तृत जांच जारी है. यहां आपको बता दें, यह आरोपी पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुकी है. इनके ऊपर पहले से भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं.

सभी चारों आरोपियों के खिलाफ दर्ज धाराएं बीएनएस की धारा 296, 115(2), 118(1), 119(1), 324(4), 351(2), 3(5) के खिलाफ कार्रवाई की गई.

Advertisements
Advertisement