ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 2 में एक्सपो सेंटर में बुधवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय टेक्सटाइल इवेंट के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में यह इस महीने में दूसरी बार है जब नॉलेज पार्क के पास के इलाके में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाना है. ग्रेटर नोएडा में 100 से ज्यादा कॉलेज है, इस वजह से यहां अक्सर जाम की समस्या रहती है.
भारत टैक्स 2025 का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे. डीसीपी लखन सिंह यादव ने कहा कि वीवीआईपी और आम लोगों के आने की वजह से आयोजन स्थल के पास की सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ने की उम्मीद है.उन्होंने कहा, “अगर यातायात का दबाव बढ़ता है तो हम एक्सपो सेंटर से वाहनों को डायवर्ट कर देंगे.”
अलग से पार्किंग की व्यवस्था
यादव ने कहा, “नॉलेज पार्क में नासा ग्राउंड में लोगों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए मौके पर पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे.” इससे पहले 1 फरवरी को, एक्सपो सेंटर में प्रिंट पैक इंडिया इवेंट के लिए पांच दिवसीय ट्रैफिक डायवर्जन प्लान की घोषणा की गई थी. इवेंट में लगभग 10,000 से 15,000 लोग शामिल हुए थे.
1.2 लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद
भारत टैक्स 2025 भारत का सबसे बड़ा वैश्विक कपड़ा कार्यक्रम है जिसे टेक्सटाइल इंडस्ट्री और कपड़ा मंत्रालय की तरफ से समर्थन प्राप्त है. कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के कपड़ा क्षेत्र की विविधता, पैमाने और क्षमता को प्रदर्शित करने वाला एक मंच प्रदान करना है. इस साल आयोजन में 5,000 से अधिक प्रदर्शकों, 110 से अधिक देशों के 6,000 अंतरराष्ट्रीय खरीदारों और 1.2 लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है.
अत्याधुनिक तकनीक का एक बेजोड़ मेल
भारत टैक्स 2025 का लक्ष्य ग्लोबल टेक्सटाइल इकोसिस्टम को सक्रिय करना, व्यवसायों को साझेदार बनाने के लिए अनूठा अवसर प्रदान करना, नए उत्पादों का पता लगाना, और नए ट्रेंड एवं टेक्नोलॉजी पर सभी नई सूचना को बताना है. हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (Handicrafts Export Promotion Council) अध्यक्ष दिलीप बैद ने कहा, यह आयोजन हमारी समृद्ध वस्त्र विरासत और अत्याधुनिक तकनीक का एक बेजोड़ मेल है.