हाथरस : मोबाइल शॉप कारोबारी का सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला शव, कनपटी पर था गोली लगने का निशान

 

Advertisement

हाथरस : यूपी के हाथरस जिले में मंगलवार की सुबह मोबाइल शॉप कारोबारी का शव नहर किनारे सड़क पर पड़ा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक कल रात से लापता था, जिसकी की तलाश में परिजन जुटे हुए थे.

आपको बता दें यह घटना हाथरस जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के पुरदिलनगर स्थित नहर के पास की है. रोजना की तरह जब लोग सुबह नहर किनारे टहलने पहुंचे तो उन्होंने खून से लथपथ युवक की लाश को वहां पड़ा हुआ देखा, शव के बराबर में ही एक अवैध तमंचा भी पड़ा हुआ था, और युवक की कनपटी पर गोली लगने का निशान भी था, जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की पहचान कस्बा पुरदिलनगर निवासी 30 वर्षीय अभिषेक माहेश्वरी के रूप में करते हुए घटना की जानकारी अभिषेक के परिजनों को दी.

सूचना मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक अभिषेक माहेश्वरी के पिता शीलेंद्र कुमार माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक पुरदिलनगर में ही एक मोबाइल शॉप चलता था. सोमवार शाम को अभिषेक अपनी शॉप को बंद करने के बाद होटल पर खाना खाने गया और वापस नहीं लौटा.

फिलहाल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए, अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं को लेकर अभिषेक की मौत की इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है.

Advertisements