गूगल हो या फिर कोई भी ऐप, यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए समय-समय पर ऐप में बदलाव होते रहते हैं. गूगल ने मोबाइल कैलेंडर में छुट्टियों और इवेंट्स के अलावा ब्लैक हिस्ट्री मंथ और विमेंस हिस्ट्री मंथ का उल्लेख करना बंद कर दिया है. गूगल कैलेंडर में पहले ये दिन फरवरी और मार्च के शुरुआत में अंकित किए होते थे, लेकिन अब आपको गूगल कैलेंडर में ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं देगा.
हाल ही में द वर्ज ने सबसे पहले गूगल कैलेंडर में किए गए इन बदलावों के बारे में सूचना दी थी जिसके बाद लोगों ने किए तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. इस बदलाव को लेकर गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि ये बदलाव पिछले साल के मध्य में किया गया था. जीबी न्यूज़ के मुताबिक, कंपनी ने चुपचाप यह बदलाव शुरू कर दिया था और इस बारे में कोई भी सार्वजनिक घोषणा नहीं की थी जिस वजह से यूजर्स में भ्रम और निराशा पैदा हुई.
कैलेंडर में पहले दिखती थी ये चीजें
Google Calendar में इस बदलाव से पहले हर साल 1 फरवरी को (ब्लैक हिस्ट्री मंथ), 1 मार्च को (वूमेन हिस्ट्री मंथ), 1 जून को (प्राइड मंथ) और 1 नवंबर को (इंडिजिनियस People मंथ) जैसे चीजों को अंकित किया जाता था. गूगल कैलेंडर में हुए इन बदलावों के बाद अब गूगल सिर्फ कैलेंडर में पब्लिक हॉलिडे और टाइमएंडडेट डॉट कॉम से रिसीव होने वाले राष्ट्रीय उत्सव को ही कैलेंडर पर अंकित करता है.
कुछ लोगों ने गूगल के इस कदम की आलोचना की है, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि क्या कंपनी इन बदलावों को रीस्टोर करेगी या नहीं? अब जो लोग इन इवेंट्स को ट्रैक करना चाहते हैं उन्हें गूगल कैलेंडर में जाकर मैनुअली प्राइड मंथ, ब्लैक हिस्ट्री मंथ और इंडिजिनियस People मंथ को एड करना होगा.
Google Maps में भी होगा बदलाव
सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले गूगल ने कहा है कि जैसे ही ट्रंप प्रशासन द्वारा आधिकारिक सरकारी स्रोतों को अपडेट किया जाएगा वैसे ही हम गूगल मैप्स में Gulf of Mexico का नाम बदलकर Gulf of America कर देंगे.