लखीमपुर खीरी: पसगवां के थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर-लखनऊ मार्ग पर गांव उदयपुर के निकट शारदा नहर के पुल पर ट्रक चालक का शव पड़ा मिला.जनपद हरदोई के थाना पाली के ग्राम नगला भैंसी निवासी राजपाल (55) पुत्र बृजकरण ट्रक चालक था. वह अजबापुर चीनी मिल में गन्ना ढुलाई करता था. बुधवार को सुबह चार बजे राजपाल का शव थाना पसगवां के ग्राम उदयपुर में शारदा नहर के पुल पर पड़ा मिला.
गशत के दौरान पुलिस को पड़ा मिला शव
थाना पसगवा थाना की पुलिस को गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने पुल पर बुधवार की बीतीरात को शव पड़ा देखा. बताया गया कि राजपाल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है. चालक राजपाल का ट्रक यार्ड में खड़ा है. आशंका है कि चालक शौच के लिए जा रहा था, तभी दुर्घटना हुई है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस की सूचना पर मृतक की पत्नी रामप्यारी, पुत्र रिंकू, वीरू, सुनील व अन्य परिजन सीएचसी पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हरदोई जिले का रहने वाला है मृतक ट्रक चालक
ट्रक चालक का शव मिलने के कुछ देर बाद ही पहचान हो गई है. मृतक ट्रक चालक हरदोई के थाना पाली क्षेत्र के ग्राम नगला भैंसी निवासी राजपाल ट्रक चालक था. वह चीनी मिल में गन्ना ढुलाई का काम करता था. बुधवार सुबह उसका शव पुल पर पड़ा मिला. जानकारी होने पर उसके परिजन भी पहुंच गए है.